Snapchat My AI: चैटबॉट्स तो काफी वक्त से मार्केट में मौजूद थे, लेकिन अब ये इंटेलिजेंस के साथ आ रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले चैटबॉट्स पिछले कुछ वक्त से लगातार पॉपुलर हो रहे हैं. अब Snapchat भी अपना AI चैटबॉट लेकर आ रहा है, जो आपकी चैट्स का हिस्सा होगा. आइए जानते हैं My AI के बारे में कुछ खास बातें.…
Tap for listening the Article
पिछले कुछ दिनों से चैटबॉट्स पॉपुलर हो रहे हैं. हर तरफ AI चैटबॉट्स की चर्चा हो रही है. चैटबॉट्स नए नहीं है, लेकिन इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होना नया जरूर है. Microsoft Bing के बाद अब Snapchat भी Open AI पर बेस्ड चैटबॉट ला रहा है. Snap के CEO Evan Spiegel भी इस पर बात कर रहे हैं …
उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में AI चैटबॉट्स लोगों की रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा होंगे. इसके देखते हुए Snapchat अपना AI चैटबॉट लेकर आ रहा है, जिसका नाम My AI है. स्नैपचैट बॉट ऐप की चैट टैब में पिन्ड होगा. यानी सबसे ऊपर मिलेगा …
किन यूजर्स को मिलेगा फायदा ..
हालांकि, यूजर्स इसे फिलहाल फ्री में यूज नहीं कर पाएंगे. इस बॉट की सुविधा शुरुआत में SNAPCHAT PLUS सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगी. यह एक पेड सर्विस है, जिसके लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने होते हैं.
कंपनी इस सर्विस को 75 करोड़ मंथली यूजर्स के लिए लाइव करना चाहती है. इसकी जानकारी Evan Spiegel ने The Verge को बातचीत में दी है
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक बड़ा आइडिया बातचीत का है. जहां हम अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ AI से भी हर दिन बातचीत कर पाएंगे. My AI भी ChatGPT के मोबाइल वर्जन की तरह ही काम करता है
ये फास्ट है, लेकिन स्नैपचैट ने इस पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, जिसकी वजह से ये सीमित सवालों के जवाब देता है. Snap INC के कर्मचारी इस चैटबॉट को यूजर्स के साथ फ्रेंडली बिहेव करने के लिए ट्रेन कर रहे हैं, जिससे यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी बनी रहे.
कंपनी ने इस सर्विस को लाइव कर दिया है, लेकिन ये ChatGPT से काफी अलग है. इसमें आपको किसी तरह की कोई टिप्स नहीं मिलेंगी. कंपनी ने My AI के पेज को किसी दूसरे यूजर के पेज की तरह ही रखा है, जिससे यूजर्स का जुड़ना आसान हो.