PUBG Mobile का 2.4 Beta Update रिलीज हो चुका है। बीटा अपडेट से गेम को मिलने वाले अपकमिंग फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है।
- PUBG Mobile के लिए 2.3 Update कंपनी ने नवंबर में रिलीज कर दिया है।
- पबजी मोबाइल के अपकमिंग अपडेट का बीटा वर्जन भी रिलीज हो चुका है।
- भारत में पबजी मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम बैन है।
PUBG Mobile 2.4 Update Leaks : पबजी मोबाइल को जल्द ही ऑफिशियल आफ्टरमैथ मोड मिलने वाला है। इसके साथ ही पबजी मोबाइल के डेवलपर PUBG Mobile – लेवल इनफिनाइट के साथ-साथ नया कंटेंट, कॉलेब्रेशन और अपडेट लेकर आ रहे हैं। पबजी मोबाइल के लिए कुछ हफ्तों पहले रिलीज किए 2.3 अपडेट में यूजर्स को नए रोयाल पास और कई चीजें मिली थी। अब डेवलपर्स का कहना है कि गेम को जल्द ही आफ्टरमैथ मोड मिलने वाला है। इससे पहले इस मोड को बीटा वर्जन में देखा जा चुका है।
PUBG Mobile 2.4 Update Leaks: Official Aftermath Mode
PUBG Mobile में डेवलपर्स ने आफ्टरमैथ को 1.8 Update के साथ एड किया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया था। यह मैप तब अनरैंक्ड मोड पर ही उपलब्ध था। उम्मीद जताई जा रही थी कि यह जल्द ही रैंक्ड मोड पर भी उपलब्ध होगा। इस मैप की यूनीक एलमन्ट्स इसे काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाते हैं। यह क्लासिक मैप Livik की तरह ही लगता है।
इस बीच, मैप के छोटे 2×2 किमी में इलाके में कुछ बदलाव हुए हैं। डेवलपर्स ने बमों और ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण कुछ बदलाव किए हैं। इस मैप का प्ले जोन एरिया पहले से कम है। इस मैप को लेकर कुछ ही समय में डेवलपर्स को पॉज़िटिव रिएक्शन मिल रहे हैं। फ़िलहाल इसे लेकर गेम डेवलपर्स कुछ और इंतज़ार करेंगे। वहीं कुछ दिन पहले क्राफ्टन ने एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था। यह वीडियो पबजी मोबाइल फ़ैन्स की मैप के प्रति दिलचस्पी को पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ा देगा।
नोट :PUBG Mobile गेम भारत में 2020 से बैन है। इस गेम को सिक्योरिटी कारणों के चलते भारत सरकार ने बैन किया है। इसके साथ ही गेम का इंडिया वेरिएंट BGMI भी फ़िलहाल भारत में बैन किया गया है। भारत में PUBG Mobile फ़ैन्स गेम को लेकर हमेशा अपडेट रहना चाहते हैं। कई यूज़र्स VPN लगा कर गेम का एक्सेस लेते हैं जो पूरी तरह से ग़लत है।
हमारी सलाह रहेगी कि गेम से बैन हटने तक इस किसी भी तरह से इंस्टॉल करने और खेलने से बचना चाहिए। इससे आपका डेटा प्रभावित हो सकता है। हालाँकि ऐसे यूज़र्स जिनके फ़ोन में BGMI पहले से इंस्टॉल है वे भारत में फ़िलहाल इस गेम को खेल सकते हैं।